राखी सावंत ने मीडिया के सामने पति रितेश को किया किश: वीडियो वायरल

राखी सावंत बिग बॉस 15 की ट्रोफी भी जीतने में नाकामयाब रहीं, लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने लोगों को एंटरनेटन खूब किया.
लंबे समय से राखी सावंत के पति की खोज चल रही थी, जिसे आखिरकार इस सीजन में उन्होंने पूरा कर ही दिया.
राखी सावंत ने अपने पति रितेश सिंह को दुनिया के सामने पेश किया जिसे लेकर दोनों ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं.
सबसे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में रितेश का जिक्र करते हुए कबूल किया था कि वो शादी शुदा हैं.
इसी के बाद से उनकी पहचान को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता बढ़ी. मेकर्स ने भी शो के लिहाज से रितेश को आखिरकार बुला ही लिया.
शो में राखी सावंत और रितेश की केमिस्ट्री की काफी चर्चा रही मगर अफसोस दोनों में से कोई भी ट्रोफी नहीं जीत सका.
अब शो का फिनाले सर पर है ऐसे में रितेश और राखी सावंत भी बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह फिनाले पर शिरकत करने सेट पर पहुंचे.
यहीं से इनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कपल पैप्स के सामने किश करते नजर आ रहे हैं
इस वीडियो में दोनों ने पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है, इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद शो में इनका भी परफॉर्मेंस होने वाला है.
ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस से पहले, राखी और रितेश ने सेट के बाहर ही पापराज़ी के लिए अल्लू अर्जुन के पुष्पा से सामंथा रूथ प्रभु के ऊ अंतवा पर छोटा डांस परफॉर्मेंस दिया.
मोहम्मद अनवार खान